क्या दिल्ली में अवैध कालोनी टूटेंगी, क्या दिल्ली में चलेगा बुल्डोजर।



क्या दिल्ली में अवैध कालोनी टूटेंगी, क्या दिल्ली में चलेगा बिल्डोजर।

राजधानी दिल्ली में बीजेपी सरकार के सो दिन पूरे हो चुके हैं, अब ताबड़ तोड़ जुग्गी झोपड़ियों पर बिल्डोजर चलने लगा है, जो जल प्रबन्धन को बाधित करती हुई या आप कह सकते हैं रेल की पटरियों पर बनी नज़र आईं थीं यह कहना दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का कहना है।

उधर आम आदमी पार्टी का कहना है बो आंदोलन करेगी जुग्गी वासियों के लिए, एक तरफ जुग्गी झोपड़ियों पर करीबाई है उधर दिल्ली में जो अवैध कॉलोनी हैं उनकी संख्या तकरीबन 1731, है ।

जिस बीजेपी ने वादा किया था 1731 कालोनियों के लिए की उनको पक्का किया जाएगा, इन मैं से 1396 ऐसी कालोनी हैं जिनको चिन्हित किया गया है, अब राजधानी दिल्ली में एक नया ख़तरा मंडरा रहा है,

क्या उन्हें भी तोड़ा जाएगा क्या उनपर भी बुलडोजर चलाया जाएगा 1731 कालोनियों को चुनाव प्रचार के वक्त वादा किया गया था, अब बीजेपी सरकार ने इन कॉलोनियों की एक लिस्ट बनाई है।

दिल्ली सरकार का मानना हे कि इसकी वजह से जल प्रबंधन हुआ हे सड़कों की कोनेटबिटी में प्रॉब्लम हो रही है, जिसकी वजह से जो हरित क्षेत्र कम हुआ है, अब दिल्ली का जो ग़रीब इंसान है और जो मजदूर है वो एक बड़ी टेंशन में है।

चिन्हित कॉलोनी कहां कितनी हैं 

दिल्ली, ज़िला नजफगढ़ है उसमें 172 हैं, 

उत्तर नगर की 136

कलारी की 105 

पालम गांव की 49 

छतरपुर की 75

नरेला की 60

बादली 43 

बवाना की 58

मुंडका की 86

मटियाला विकासपुरी 70

बिजवासन 87,

देवली 30

बदरपुर की 36

ओखला की 32

त्रिलोकपुरी 20

विश्वासनगर में 19

बुराड़ी में 59

मुस्तफाबाद में 48

गोकुलपुरी में 51

सीलमपुर में 1

इन सब पर करीबाई हो सकती है सरकार का मानना हे इसकी वजह से जल प्रबन्धन को नुकसान हुआ है और हरित क्षेत्रों को नुक्सान हुआ है सड़कों की आवाजाही में भी प्रोबलम खड़ी हो रही है,

कोई भी कृषि लैंड हो या हरित क्षेत्र की ज़मीन हो सब पर करीबाई होगी, जिस टाइम बन रही होती हे आबादी उस टाइम जो भी अधिकारी होते हैं वो मोटी रकम लेकर बनवा तो देते हैं,

फिर उनका तबाजला हो जाता है बो तो मोटी कमाई करके निकल जाते है ग़रीब आदमी मरता है उनपर क्या असर हे न उनपर कार्रवाई होती है ना कोई तहकीकात होती है सब ऐसे ही चलता है इनसे कोई पूंछ तछ नहीं होगी,,












टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी के गांव चमनपुरा, सहसवान डिस्टिक बदायूं , में गाड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा

अलीगढ़ में गाय के मांस का इल्ज़ाम रख कर कई मुस्लिम को बहुत बुरा मारा

हज़रत मोहम्मद sw का शिजरा क्या हे