अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा ईयर इंडिया का विमान टैक ऑफ होते ही हुआ क्रेश

 


अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा ईयर इंडिया का विमान टैक ऑफ होते ही हुआ क्रेश 

अहमदाबाद एयरपोर्ट से टैक ऑफ होते ही ईयर इंडिया का विमान हुआ क्रेश जानकारी के मुताबिक, यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से टैक ऑफ होते ही कुछ देर बाद विमान क्रेश हो गया, यह आबादी हे मेघानीनगर पर क्रेश हुआ एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी तकरीबन 15 km है।


गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को इयर इंडिया का यात्री विमान क्रेश हो गया, क्रेश से आसमान मैं काला धुआं उठता दिखाई दिया रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।

अहमदाबाद के सरदार बल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टैक ऑफ होते ही यह तुरंत हादसा हुआ ।

प्लेन में 12 क्रूमैंबर 2 पायलेट और 230 पैसेंजर टोटल 244 लोग सवार थे विमान ने गुरुवार को तकरीबन 1:38 पर उड़ान भरी थी और 1 बजकर 40 मिनट पर क्रेश हो गया 2 मिनट के बाद फौरन क्रेश हो गया।


जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, अहमदाबाद एयरपोर्ट से टैक ऑफ के बाद पास के मेघानीनगर आबादी पर क्रेश हो गया।

प्लेन में 169 भारतीय 7 पुर्तगाली 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। इस हादसे का सुनते ही ग्राह मंत्री अमित शाह फौरन अहमदाबाद को रवाना हुए, इस घड़ी में हर भारतीय दुख में हे और यह देश के लिए बड़ा हादसा हे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी के गांव चमनपुरा, सहसवान डिस्टिक बदायूं , में गाड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा

अलीगढ़ में गाय के मांस का इल्ज़ाम रख कर कई मुस्लिम को बहुत बुरा मारा

हज़रत मोहम्मद sw का शिजरा क्या हे