संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क़यामत की निशानियां

चित्र
  एक दिन तमाम दुनियां इंसान हैवान जिन्न फरिश्ते ज़मीन आसमान और जो कुछ इनमें है सब फना हो जाएगा। अल्लाह के सिवा कुछ वाकी न रहेगा इसी को क़यामत आना कहते हैं,, क़यामत आने से पहले कुछ क़यामत की निशानियां ज़ाहिर होंगी जिनमें से थोड़ी सी हम यहां लिखते हैं। 1, ख़ासफ यानी तीन जगह आदमी ज़मीन में ‌धस जाएंगे पूरब _पश्चिम में और अरब में, 2. इलमे दिन उठ जाएगा यानी उलेमा उठा लिए जाएंगे  3, जिहालत क़सरत होगी  4, शराब और जीना की ज्यादती होगी और इस बे हयाई के साथ कि जैसे गधे जोड़ा खाते हैं, 5, मर्द कम होंगे औरतें ज़्यादा होंगी यहां तक कि एक मर्द पर पचास औरतें होंगी, 6, ‌माल की ज्यादती होगी, 7, अरब में खेती और बाग, नहरें हो जाएंगी नेहरे फरात अपने ख़ज़ाने खोल देगी और वह सोने के पहाड़ होंगे, 8, मर्द अपनी औरत के कहने में होगा म बाप की न सुनेगा दोस्तों से मेल जोल रखेगा और म बाप से जुदाई, 9, गाने बजाने की कसरत होगी, 10, अगलों पर लोग लानत करेंगे और उनको बुरा कहेंगे, 11, बदकार और ना अहल सरदार बनाए जायेंगे, 12, ज़लील लोग जिनको तन का कपड़ा न मिलता था वह बड़े बड़े महलों पर इतराएंगे, 13, मस्ज...