संदेश

क़यामत की निशानियां

चित्र
  एक दिन तमाम दुनियां इंसान हैवान जिन्न फरिश्ते ज़मीन आसमान और जो कुछ इनमें है सब फना हो जाएगा। अल्लाह के सिवा कुछ वाकी न रहेगा इसी को क़यामत आना कहते हैं,, क़यामत आने से पहले कुछ क़यामत की निशानियां ज़ाहिर होंगी जिनमें से थोड़ी सी हम यहां लिखते हैं। 1, ख़ासफ यानी तीन जगह आदमी ज़मीन में ‌धस जाएंगे पूरब _पश्चिम में और अरब में, 2. इलमे दिन उठ जाएगा यानी उलेमा उठा लिए जाएंगे  3, जिहालत क़सरत होगी  4, शराब और जीना की ज्यादती होगी और इस बे हयाई के साथ कि जैसे गधे जोड़ा खाते हैं, 5, मर्द कम होंगे औरतें ज़्यादा होंगी यहां तक कि एक मर्द पर पचास औरतें होंगी, 6, ‌माल की ज्यादती होगी, 7, अरब में खेती और बाग, नहरें हो जाएंगी नेहरे फरात अपने ख़ज़ाने खोल देगी और वह सोने के पहाड़ होंगे, 8, मर्द अपनी औरत के कहने में होगा म बाप की न सुनेगा दोस्तों से मेल जोल रखेगा और म बाप से जुदाई, 9, गाने बजाने की कसरत होगी, 10, अगलों पर लोग लानत करेंगे और उनको बुरा कहेंगे, 11, बदकार और ना अहल सरदार बनाए जायेंगे, 12, ज़लील लोग जिनको तन का कपड़ा न मिलता था वह बड़े बड़े महलों पर इतराएंगे, 13, मस्ज...

फ़ोन पे की आईडी कैसे बनाएं, phonepe ki I'd kaise banaen

चित्र
फोन पे (PhonePe) एक डिजिटल पेमेंट ऐप है जिससे आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, पैसे ट्रांसफर आदि कर सकते हैं। नीचे आपको PhonePe ID (या अकाउंट) बनाने की पूरी जानकारी दी जा रही है — स्टेप-बाय-स्टेप गाइड: PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं? ✅ 1. ऐप डाउनलोड करें सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe ऐप डाउनलोड करें : Android: Google Play Store से iPhone: Apple App Store से ✅ 2. ऐप इंस्टॉल करके ओपन करें ✅ 3. मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन करें ऐप खोलते ही आपसे मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। वह नंबर डालें जो आपके बैंक खाते से लिंक है (और जिस पर SMS आ सकते हैं)। फिर OTP के जरिए नंबर वेरीफाई करें। 4. UPI ID बनाएं (PhonePe ID यही होती है) जैसे ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होता है, ऐप आपके बैंक अकाउंट को ढूंढ लेता है (अगर आपके मोबाइल नंबर से लिंक है)। बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें। UPI PIN सेट करें या एंटर करें (अगर पहले से सेट है)। अब आपकी PhonePe UPI ID बन गई है, जो कुछ इस तरह होती है: mobilenumber@ybl जैसे: 9876543210@ybl PhonePe पर क्या-क्या कर सकते हैं? ✅ पैसे भेजना / मंगवाना ...

क्या दिल्ली में अवैध कालोनी टूटेंगी, क्या दिल्ली में चलेगा बुल्डोजर।

चित्र
क्या दिल्ली में अवैध कालोनी टूटेंगी, क्या दिल्ली में चलेगा बिल्डोजर। राजधानी दिल्ली में बीजेपी सरकार के सो दिन पूरे हो चुके हैं, अब ताबड़ तोड़ जुग्गी झोपड़ियों पर बिल्डोजर चलने लगा है, जो जल प्रबन्धन को बाधित करती हुई या आप कह सकते हैं रेल की पटरियों पर बनी नज़र आईं थीं यह कहना दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का कहना है। उधर आम आदमी पार्टी का कहना है बो आंदोलन करेगी जुग्गी वासियों के लिए, एक तरफ जुग्गी झोपड़ियों पर करीबाई है उधर दिल्ली में जो अवैध कॉलोनी हैं उनकी संख्या तकरीबन 1731, है । जिस बीजेपी ने वादा किया था 1731 कालोनियों के लिए की उनको पक्का किया जाएगा, इन मैं से 1396 ऐसी कालोनी हैं जिनको चिन्हित किया गया है, अब राजधानी दिल्ली में एक नया ख़तरा मंडरा रहा है, क्या उन्हें भी तोड़ा जाएगा क्या उनपर भी बुलडोजर चलाया जाएगा 1731 कालोनियों को चुनाव प्रचार के वक्त वादा किया गया था, अब बीजेपी सरकार ने इन कॉलोनियों की एक लिस्ट बनाई है। दिल्ली सरकार का मानना हे कि इसकी वजह से जल प्रबंधन हुआ हे सड़कों की कोनेटबिटी में प्रॉब्लम हो रही है, जिसकी वजह से जो हरित क्षेत्र कम हुआ है, अब दिल्ली का जो ग़रीब ...

BSNL ka धमाके दार प्लान, BSNL लाया है एक दम सस्ता प्लान

चित्र
  BSNL लाया है एक दम सस्ता प्लान, रिचार्ज की लगी होड़  आप सभी जानते हैं कि BSNL कंपनी अपने आप में एक नाम है भारत संचार निगम लिमिटेड, इस वर्ष अपने यूज़र को बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। क्योंकि BSNL अब 4जी 5जी पर बहुत बड़ा काम कर रहा है और देश के कोने कोने में नेटवर्क पहुंचा रहा है , आप सभी जानते हैं कि जब से देश की कई प्राईवेट कंपनियों ने रिचार्ज के रेट बढ़ाए हैं तब से लोगों पर बजा पढ़ना शुरू हो गया है। अब ऐसा में लोग करे तो करें क्या इसी को देखते हुए bsnl एक सस्ता प्लान मार्किट में उतार दिया है अब जितने भी BSNL के कस्टमर है बो लोगों को शेयर कर रहे हैं ओर सबको बता रहे हैं। जो प्लान BSNL लाया है इसमें 365 दिन की वैधता मिलेगी और 600gb डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। BSNL रिचार्ज ki जानकारी  BSNL अब एक ख़ास शॉप खोलने जा रहा हे जो लोगों को इससे आसानी होगी और नेटवर्क भी बेहतर बना रहा है , अब आप बार बार के रिचार्ज से तंग आ चुके हैं तो यह ऑफर आपके बहुत कामका है। अब इस रिचार्ज के साथ आपको 365 दिन का टाइम मिलेगा 600gb डाटा मिलेगा और कई सारी चीज़ एक्स्ट्रा मिल रही हैं। जो ...

समाजवादी पार्टी से उम्मीद नहीं, आज़म ख़ान की पत्नी के कॉमेंट के जवाब में अखिलेश बोले, बस तीन ही रास्ते बचे,

चित्र
  आज़म खान की पत्नी तंजीन ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उन्हें समाजवादी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है, उन्हें बस अल्लाह पर ही उम्मीद है, इस आज अखिलेश यादव ने बयान दिया है। आज़म ख़ान की पत्नी तंजीन फातिमा ने अखिलेश यादव को बैकफुट पर ल दिया, जेल में बंद आज़म खान से मिलकर निकली तंजीन ने कहा मुझे समाजवादी पार्टी कोई उम्मीद नहीं है,  आज़म ख़ान के समर्थक आरोप लगाते रहे हैं, समाजवादी पार्टी ने उनसे मुंह फेर लिया है, कांग्रेस के इमरान मसूद तो जैसे आपदा में अवसर मिल गया है वो तो वैसे भी रहते हैं कि समाजवादी पार्टी में मुसलमान दरी बिछाते हैं। अखिलेश यादव बोले हम क्या कर सकते हैं........ तंजीन फातिमा के बयान पर अखलेश यादव ने कहा कि उनके पास तो बस तीन विकल्प हैं, हम क्या कर सकते हैं यूपी की बीजेपी सरकार उन पर अन्याय कर रही है। उन पर मुकदमे पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं तो ऐसे में सरकार बदलने पर ही आज़म ख़ान को राहत मिल सकती है, तो आप सब मिलकर सरकार बदलें। अखलेश यादव ने कहा कि दूसरा रास्ता अदालत का है. उन्हें कोर्ट से इंसाफ मिल सकता है, तीसरा विकल्प तो भगवान है, मतलब ऊपर वाला। पति के लिए आम लेकर ...

शेर को सवा शेर, हुआ सीजफायर

चित्र
  अब दोनों के बीच सीजफायर हो गया है ट्रंप ने घोषणा की है  सीजफायर होने के बाद इसराइल ने ईरान पर काफी तेज हमले किए इसका मतलब यह कि ट्रंप की भी बात मायने कम रखती इसराइल की नज़र में, जब सीजफायर हो गया तब हमला करने की क्या जरूरत थी। अब इसराइल यह सोच रहा होगा हमारी साख की बात हे, तो इसराइल की साख तो पूरी दुनियां ने देख ली कितनी साख हे इसराइल की, इसराइल ने सोचा होगा कि आखिरी हमला कर देते हैं। लोगों की नज़र में यह हो जाएगा कि लो हमारी जीत हुई और हमने झुककर सीजफायर नहीं किया है। उधर ईरान ने भी अपनी आग भरी मिसाइल दाग दीं और मिसाइलों को कोई रोक नहीं पाया और वो अपने टारगेट पर हिट हुईं, भरी तबाई मचाई।  लोग भी उसमें मारे गए क्या ज़रूरत थी इसराइल को हमला करने की जो मु की कहानी पड़े, इसराइल तो 4 दिन बाद से ही सोच रहा था कि सीजफायर हो जाए। कियू की इंसान दूसरे का नुकसान करता है तो अच्छा लगता, जैसे इसराइल गाजा फिलिस्तीन का नुकसान करता आ रहा था एक लंबे टाइम से । अब उसका नुकसान हुआ बराबर या उससे ज्यादा । तब उसके समझ में आया कि नुकसान कहते किसको हैं, खैर जंग कोई भी लड़े नुकसान ही नुकसान होता ...

अयातुल्लाह सय्यद अली ख़मनेई का इतिहास क्या है

चित्र
  अयातुल्लाह सय्यद अली ख़मनेई  (जन्म 19 अप्रैल,1939, मशहद, ईरान) एक ईरानी मौलाना और राजनीतिक हैं, जिन्होंने ईरान के राष्ट्रपति (1981,89) 1989 से उस देश के रहवर या नेता के रूप में कार्य किया शिया के बीच उच्च संस्थागत रैंक के मौलवी, खमेनेई को आम तौर पर सम्मानजनक अयातुल्लाह के साथ संबोधित किया जाता है। क्रांतिकारी भूमिका और राष्ट्रपति पद  खमेनेई ने कोम में अपने उन्नत धार्मिक अध्ययन की शुरुआत उस समय के सबसे प्रमुख शिया विधानों से की जिनमें शामिल तेरुल्लाह खमेनेई 1963 से वे राजशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से शामिल थे । जिसके लिए उन्हें ईरान की सुरक्षा सेवाओं द्वारा कई बार जेल में डाला गया था। इस दौरान खमेनेई निर्वासित खोमेनी के साथ निकटता से जुड़े रहे और 1979 में ईरान लौटने के फ़ौरन बाद उन्हें क्रांतिकारी परिषद में नियुक्त किया गया। इसके बाद से वे रक्षा उप मंत्री और सर्वोच्च रक्षा परिषद में खुमैनी के निजी प्रतिनिधि बन गए, थोड़े समय के लिए उन्होंने इस्लामिक रिवुलयुशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की कमान संभाली, विदेश निति के प्रति कट्टर ईरान के साथ संबंधों में एक प्रमुख...

यूपी के गांव चमनपुरा, सहसवान डिस्टिक बदायूं , में गाड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा

चित्र
  यूपी के गांव चमनपुरा, सहसवान डिस्टिक बदायूं में गाड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा  बुलंदशहर में रफ्तार ने हंसते खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। कार चलाने वाले तंज़ील ने करीब डेढ़ घंटे में दो घंटे का सफर पूरा किया था। सहसवान के चमनपुरा से घटनास्थल की दूरी 85 किमी से अधिक है। यह दो घंटे का सफर है, सीसीटीवी में कार तेज़ रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है। यूपी के बुलंदशहर ज़िले में हुए कार हादसे का सही कारण अभी पुरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच, सीसीटीवी और लोगों की माने तो, हादसा तेज़ स्पीड और ड्राईवर को झप्पी आने की वजह सामने आ रही है। सहसवान के गांव चमनपुरा से घटनास्थल की दूरी 85 किलोमीटर से ज़्यादा है, जिसे तंज़ील ने क़रीब डेढ़ घंटे में ही पूरा कर लिया था हाईवे पर लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों में भी कार तेज़ रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है। इसलिए तेज़ रफ्तार और झप्पी को हादसे का कारण माना जा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि देर रात तक जागने के बाद। सुबह करीब चार बजे तंज़ील ने सभी को उठाया और दिल्ली चलने के लिए कार में बैठा लिया था, गांव...

इसराइल छोड़िए ईरान ने, अमेरिका का भी तोड़ा घमंड गिराया f 35 फाइटर जेट्स

चित्र
  इसराइल छोड़िए ईरान ने, अमेरिका का भी तोड़ा घमंड गिराया, f 35 फाइटर जेट्स  ईरानी पर इजराइल ने कई दिन पहले 13 जून को ईरान पर हमला किया था जिसमें ईरान को बड़ा नुकसान हुआ था। इसके जवाब में 7 घंटे बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। ईरान ने इसराइल पर ताबड़ तोड़ हमले किए थे जिसमें ईरान ने तेल अवीव को निशाना बनाया और तेल अवीव को खंडर में तब्दील कर दिया हे इसराइल को इसमें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा हे और इसराइल के इतिहास में यह पहला ऐसा हमला हे इससे पहले इसराइल पर कभी भी। ऐसा हमला नहीं हुआ इसमें काफी इमारतें गिरी जमी दोज़ हो गईं और यूनिवर्सिटी तक ईरान ने नहीं बक्शी कई मौत हो गईं कई लोग घायल हो गए हमले अभी भी जारी हैं दोनों तरफ से। इसराइल के हमले में ईरान का बड़ा नुकसान हुआ हे ईरान के IRGC कमांडर मारे गए ओर कई परमाणु फैसलेटिस के कई वैज्ञानिक भी मारे गए। और आम लोग भी कई सारे मारे गए दोनों तरफ से जंग जारी है और दोनों का नुकसान बहुत बड़ा हो रहा है । ईरानी मीडिया का कहना हे कि हमारे ईयर डिफेंस सिस्टम ने 2 f 35 फाइटर जेट्स मार गिराए हैं और यह फाइटर जेट्स अमेरिका के थे बताया जाता है कि इसक...

इजरायल के हमले में ईरान में कितने कमांडर मारे गए।

चित्र
  इसराइल के हमले में ईरान के कितने कमांडर मारे गए। इसराइल ने आज इंडियन टाइम के मुताबिक सुबह 6 बजकर 30 मिनट्स पर ईरान पर हमला किया है इस हमले में ईरान में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। और यह ईरान के इतिहास में सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह ख़मनेई ने कसम खाई हे कि इसराइल को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, अब ईरान कब तक एक्शन में आता हे देखना यह कि अब ईरान कसम खा चुका है। तेहरान तेहरान में बड़ी तादात में हमले हुए हैं बताया जा रहा हे कि तेहरान में लगभग 300 जगह हमले हुए हैं अलग अलग जगह पर निशाना बनाया गया हे । अब बात ईरान की नाक का सवाल हे यहां अब ईरान क्या करता हे देखते हैं, उधर इसराइल का दावा हे कि हमने 10 परमाणु विज्ञानिक ईरान के मार दिए हैं जो ईरान के परमाणु संस्था के मैंन वैज्ञानिक थे,  उधर ईरान ने भी कहा हे कि सिविलियन पर इजराइल ने कायराना हमला किया हे और उसने अपनी नफरती सोच उजागर कर दी हे और कहा हे कि इसराइल को इसकी भरी कीमत चुकानी पड़ेगी अयातुल्लाह अली ख़मनेई ने अभी एलानिया जंग का एलान नहीं किया हे उम्मीद यह हे कि एलान जल्द होगा, ख़मनेई ने कहां ...

अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा ईयर इंडिया का विमान टैक ऑफ होते ही हुआ क्रेश

चित्र
  अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा ईयर इंडिया का विमान टैक ऑफ होते ही हुआ क्रेश  अहमदाबाद एयरपोर्ट से टैक ऑफ होते ही ईयर इंडिया का विमान हुआ क्रेश जानकारी के मुताबिक, यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। अहमदाबाद एयरपोर्ट से टैक ऑफ होते ही कुछ देर बाद विमान क्रेश हो गया, यह आबादी हे मेघानीनगर पर क्रेश हुआ एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी तकरीबन 15 km है। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को इयर इंडिया का यात्री विमान क्रेश हो गया, क्रेश से आसमान मैं काला धुआं उठता दिखाई दिया रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। अहमदाबाद के सरदार बल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टैक ऑफ होते ही यह तुरंत हादसा हुआ । प्लेन में 12 क्रूमैंबर 2 पायलेट और 230 पैसेंजर टोटल 244 लोग सवार थे विमान ने गुरुवार को तकरीबन 1:38 पर उड़ान भरी थी और 1 बजकर 40 मिनट पर क्रेश हो गया 2 मिनट के बाद फौरन क्रेश हो गया। जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, अहमदाबाद एयरपोर्ट से टैक ऑफ के बाद पास के मेघानीनगर आबादी पर क्रेश हो गया। प्लेन में 169 भारतीय 7 पुर्तगाली 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। इस हादसे का सु...

पंजाब किंग्स और मुंबई का मैच देरी से शुरू होगा

चित्र
  पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन का मैच देरी से शुरू होगा  पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन का मैच देरी से शुरू होगा अहमदाबाद में मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा मैच बारिश की वजह से। रुक गया हे टोक्स के बाद मुंबई खेलने उतरी ही थी जब तक बारिश ने दस्तक दे दी बहुत तेज़ बारिश होने की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया । बारिश रुकने का इंतजार हो रहा है जैसी बारिश रुकती है वैसे ही मैच शुरू हो जाएगा । देखते हैं आज कौन जीतता हे किसकी झोली में जीत का तोहफा जाएगा जो जीतेगा वही सिकंदर कहलाएगा।।

दुनियां का सबसे छोटा देश क्या आप जानते हैं, जहां रहते हैं 33 लोग

चित्र
  दुनियां का सबसे छोटा देश, जहां रहते हैं 33 लोग  क्या आप जानते हैं दुनियां का सबसे छोटा देश कौनसा है, जानिए मेलोसिया की अनोखी कहानी, जहां सिर्फ़ 33 लोगों की आबादी है और टूरिस्ट फिर्फ दो घंटे रुक पाते हैं। दुनियां में कई अनोखे देश हैं लेकिन मोलोसिया जैसा शायद ही कोई देश होगा, अमेरिका के नेवादा में स्थित इस देश की आबादी मात्र 33 लोगों की हे यहां आने वाले पर्यटक यहां मात्र दो घंटे ही रुक सकते हैं  मेलोसिया की कहानी मेलोसिया की कहानी 1977 में शुरू हुई जब केविन वॉग और उनके एक दोस्त ने इसे अमेरिका से अलग एक नया देश घोषित किया उन्होंने अपने घर को ही देश का दर्जा दिया यह आज भी एक स्वतन्त्र माइक्रोनेशन के रूप में मौजूद है। नहीं मिली हे आधिकारिक मान्यता  हालांकि मोलोसिया को किसी देश से आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है लेकिन इसके अपने नियम हैं, परंपराएं और मुद्रा है यहां का हर निवासी एक ही परिवार से ताल्लुक रखता हे देश के राष्ट्रपति खुद केविन वॉग हैं। क्या क्या हैं सुविधाएं  मेलोसिया में स्टोर, लाइब्रेरी, श्मशान, जैसी छोटी लेकिन सभी ज़रूरी सुविधाएं हैं यहां किसी बड़ी सरकार क...

इजरायली की प्रधानमंत्री गोल्डा मायरा मस्जिदे अक्सा के जलने पर ग़मगीन और ख़ुश गवार क्यों थी

चित्र
  इजरायली प्रधानमंत्री गोल्डा मायरा मस्जिदे अक्सा के जलने पर ग़मगीन और ख़ुश गवार क्यों थी। जब मस्जिदे अक्सा पर हमला किया गया था तब उस रात पूरी रात सोई नहीं थी, क्यों कि वो उस रात खुश भी थी और ग़मज़दा भी थी जब उससे पूंछा गया कि आप खुश क्यूं हो । तो जवाब दिया खुश इसलिए हुई कि मस्जिदें अक्सा पर हमने हमला किया और ग़मगीन इस लिए हुई थी कि कहीं पूरी मुस्लिमें उम्मत मिलकर अगर इजरायल पर हमला कर दिया तो इजरायल सफे हस्ती से मिट जाएगा। फिर दुबारा सुबह को खुश इसलिए हुई कि इसका तो कोई असर या एक्शन ही नहीं हुआ और इजरायल अब अरब जगत में सैफ है अब इजरायल का कोई कुछ नहीं कर सकता। तो यह जितने भी अरब हुक्मरान बैठे हैं इनका गिरेबान ज़रूर पकड़ा जाएगा कि तुमने क्या किया ।  और तुम अपनी आवाम को जंग से डराते रहे ताकि कोई आवाज नहीं उठा सके। और अल्लाह sure इब्राहिम में फरमाता है, कि तुम उस दिन से गाफिल हो की सबकी आंखे फटी के फटी रह जाएंगी । आजके अरब हुक्मरान का यही हाल है जो आवाम आवाज उठाने की कोशिश कर रही है उसको दबाया और जा रहा है। हो सके तो इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाए शेयर ज़रूर करें ता...

बुखारा शहर पर चंगेज खान ने हमला कब किया था.....

चित्र
  बुखारा शहर पर चंगेज खान ने हमला कब किया था..... बुखारा शहर की घेरा बंदी चंगेज खान ने 1220 में की थी और ,ख़्वार्जमियन साम्राज्य पर मंगोल आक्रमण के दौरान हुई थी। मंगोल साम्राज्य शासक चंगेज खान, शाह मोहम्मद एक बहुत जबर्दस्त हमला किया था । उस टाइम चंगेज खान ने अपना दिमाग इस्तेमाल किया था कि, पहले उसने एक लैटर लिख कर भेजा और शहर की पब्लिक में बात फैला दी कि जो हमारे खिलाफ नहीं। आएगा उसको छोड़ दिया जाएगा। इतने में लोगों में ज़िक्र होने लगे कि हमला होने वाला हे अब क्या करना है कुछ लोगों ने अपनी अपनी राय दी कुछ ने कुछ कहा तो कुछ ने अपना अलग मशबरा दिया। तभी जब बात नहीं बनी तो वहां के लोग आपस में लड़ गए ओर खून खराबा होने लगा खूब जंग चली आपस में जब लड़ाई खत्म हुई तो । जीत हुई जो चंगेज खान के समर्थन का ग्रुप था वो जीत गया लड़ाई खत्म होने के बाद जब खूब लोगों में दुश्मनी पैदा हो गई तभी चंगेज खान ने सोचा अब इनपर हमला करना आसान हो गया अब हमला कर देते हैं। फिर जो ग्रुप चंगेज खान की बात मानकर अपनो से लड़ा था उस पर चंगेज खान ने हमला किया और उसने चंद दिनों में पूरे बुखारा शहर को अपने अंडर में ले लिया...