यूपी के गांव चमनपुरा, सहसवान डिस्टिक बदायूं , में गाड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा
यूपी के गांव चमनपुरा, सहसवान डिस्टिक बदायूं में गाड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा बुलंदशहर में रफ्तार ने हंसते खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। कार चलाने वाले तंज़ील ने करीब डेढ़ घंटे में दो घंटे का सफर पूरा किया था। सहसवान के चमनपुरा से घटनास्थल की दूरी 85 किमी से अधिक है। यह दो घंटे का सफर है, सीसीटीवी में कार तेज़ रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है। यूपी के बुलंदशहर ज़िले में हुए कार हादसे का सही कारण अभी पुरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच, सीसीटीवी और लोगों की माने तो, हादसा तेज़ स्पीड और ड्राईवर को झप्पी आने की वजह सामने आ रही है। सहसवान के गांव चमनपुरा से घटनास्थल की दूरी 85 किलोमीटर से ज़्यादा है, जिसे तंज़ील ने क़रीब डेढ़ घंटे में ही पूरा कर लिया था हाईवे पर लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों में भी कार तेज़ रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है। इसलिए तेज़ रफ्तार और झप्पी को हादसे का कारण माना जा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि देर रात तक जागने के बाद। सुबह करीब चार बजे तंज़ील ने सभी को उठाया और दिल्ली चलने के लिए कार में बैठा लिया था, गांव...


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें