स्वीडन में मारा जाने वाला सलवान मोमिक कौन था, कुरान जलाने अलावा थे कई आरोप, जानिए

 

सलवान मोमिक को जब गोली मारी गई तब वह टिकटोक पर लाइव था एक वीडियो में देखा गया पुलिस उसका फोन उठाकर लाइवस्ट्रीम ख़त्म करती दिख रही हे,

इस्लाम धर्म के पाक़ कुरान की कई प्रतियों को जलाने वाले इराक़ी नागरिक सालवान मोमिक को स्वीडन में मरा पाया गया, असोसिएशन प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉकहोम के पास 29 जनवरी को मोमिक का शब गोली लगने के निशान के साथ मिला था मोमिक एक पूर्व इराकी मलेशिया नेता था जो सत्ता संघर्ष के बाद ईराक से गायब हो गया था,

वह 38 साल का था सलवान मोमिक एक इसाई से नास्तिक बन गया था मगर मोमिक एक पूर्व मुस्लिम की तरह व्यवहार करता था मौत के वक़्त स्टॉकहोम की एक कोर्ट को इस बात पर फैसला सुनाना था कि क्या इराक़ी इसाई से नास्तिक बने मोमिक को 2023 में प्रदर्शन के दौरान अपने कार्यों के बाद जाती नफरत भड़काने का दोषी ठहराया जाएगा या नहीं मोमिक की मौत की वजह से 30 जनवरी को


स्वीडन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोमिक को जब गोली मारी गई तब वह स्ट्रीमिंग कर रहा था जून 2023 में ईद के दौरान सलवान मोमिक ने स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के बाहर कुरान को कुचल दिया था और फ़िर उसमें आग लगा दी थी जबकि उसके एक दोस्त ने इस घटना को फिल्माया मुस्लिम द्वारा इस काम को अपमानजनक माना गया ओर उसने इस्लामोफोबिया के बारे में टैंशन को बड़ा दिया,


कौन था सलवान

मोमिक की पैदाइश उतरी इराक में शहर ताल आफर में हुई एक ईसाई परिवार में वह इराक के पॉपलर मोबाइलैजेशन जुड़े एक मिलिशिया समूह इमाम अली बिग्रेड से जुड़ गया 

इमाम अली बिग्रेड एक संगठन हे जिसकी स्थापना 2014 में हुई थी 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी के गांव चमनपुरा, सहसवान डिस्टिक बदायूं , में गाड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा

अलीगढ़ में गाय के मांस का इल्ज़ाम रख कर कई मुस्लिम को बहुत बुरा मारा

हज़रत मोहम्मद sw का शिजरा क्या हे